Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गद्दाफी का बेटा जान बचाने की फिराक में

    By Edited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2011 09:04 PM (IST)

    लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत [आइसीसी] से कहा है कि मैं निर्दोष हूं। सैफ पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप है। आइसीसी के वकील मोरेनो ओकैंपो ने शनिवार को बताया कि सैफ के संभावित आत्मसमर्पण के लिए आइसीसी मध्यस्थों के माध्यम से उससे संपर्क में है।

    संयुक्त राष्ट्र। लीबिया के पूर्व तानाशाह मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैफ अल इस्लाम ने अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत [आइसीसी] से कहा है कि मैं निर्दोष हूं। सैफ पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप है। आइसीसी के वकील मोरेनो ओकैंपो ने शनिवार को बताया कि सैफ के संभावित आत्मसमर्पण के लिए आइसीसी मध्यस्थों के माध्यम से उससे संपर्क में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओकैंपो ने कहा, 'अदालत ने साफ कर दिया है कि यदि सैफ आत्मसमर्पण करते हैं तो उन्हें अपनी बात रखने का पूरा मौका मिलेगा। जब तक उन पर लगे आरोप सिद्ध नहीं होते तब तक वह बेगुनाह हैं।'

    गौरतलब है कि हेग स्थित आइसीसी ने जून में गद्दाफी, सैफ और खुफिया प्रमुख अब्दुला अल सनौसी के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न के आरोप में वारंट जारी किए थे। अब सैफ आत्मसमर्पण की कोशिश में हैं।

    ओकैंपो के मुताबिक, 'यदि न्यायाधीश सजा सुनाते हैं, तो वह उनसे आग्रह करेंगे कि सैफ को ऐसे देश भेजा जाए, जहां उसे स्वीकारा जाए।' आइसीसी के मुताबिक, सैफ संभवत: नाइजीरिया में शरण ले सकते हैं, जो आइसीसी के नियमों को नहीं मानता।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर