Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाइजीरिया में विस्फोट 71 मरे, 124 घायल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 14 Apr 2014 07:03 PM (IST)

    नाइजीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार को बस अड्डे पर हुए दोहरे बम धमाके में 71 लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गए।

    अबुजा। नाइजीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में सोमवार को बस अड्डे पर हुए दोहरे बम धमाके में 71 लोगों की मौत हो गई और 124 अन्य घायल हो गए।

    राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता फ्रैंक मबा ने बताया कि घायलों का अबुजा और आसपास के इलाकों में इलाज चल रहा है। विस्फोटक से न्यानया मोटर पार्क में करीब चार फुट गहरा गढ्डा बन गया। धमाके में 30 से अधिक वाहन नष्ट हो गए, जिसके बाद इन वाहनों की ईंधन टंकी में विस्फोट होने लगे। हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन नाइजीरिया का इस्लामी चरमपंथी समूह बोको हरम सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाता रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोको हरम ने इससे पहले राजधानी में 2011 में हमला किया था। इसमें विस्फोटकों से भरी दो कारों के जरिये आत्मघाती विस्फोट किया गया था। इस धमाके में 20 लोग मारे गए थे और 60 घायल हुए थे।

    चिली अग्निकांड में 12 मरे, दो हजार घर तबाह