पाकिस्तान में फांसी पर लटकाए गए सात और आतंकी
पाकिस्तान में सात और आतंकियों को मंगलवार फांसी दे दी गई। इन आतंकियों में पाकिस्तान वायुसेना का कर्मचारी भी शामिल है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर हमले के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सात और आतंकियों को मंगलवार फांसी दे दी गई। इन आतंकियों में पाकिस्तान वायुसेना का कर्मचारी भी शामिल है, जिसे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर हमले के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी।
दिसंबर में फांसी की सजा पर लगी रोक हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान में अब तक 15 आतंकियों को फांसी दी जा चुकी है। अधिकारियों के अनुसार, वायुसेना के जूनियर तकनीशियन नवाजिश अली और एक अन्य व्यक्ति मुश्ताक अहमद को 2003 में मुशर्रफ पर हुए हमले के आरोप में फैसलाबाद की सेंट्रल जेल में फांसी दी गई। तीन आतंकियों मुहम्मद तल्हा, खलील अहमद और शाहिद हनीफ को सुक्कुर सेंट्रल जेल में फांसी पर लटकाया गया। तीनों को 2001 में तत्कालीन रक्षा मंत्री सैयद जाकिर अली शाह की हत्या के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी।
अप्रैल 2003 में सिंध हाईकोर्ट के वकील मोहम्मद अशरफ की हत्या के दोषी बहरम खान को कराची जेल में फांसी दी गई। उसे एक आतंकरोधी अदालत ने जून 2003 में फांसी की सजा सुनाई थी। कराची में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो पुलिसकर्मियों की हत्या के दोषी जुल्फिकार अली को रावलपिंडी की आदियाला जेल में फांसी पर लटकाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।