ब्रिटेन में सिर काटने जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं आतंकी
ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों को आतंकियों द्वारा जवानों के सिर कलम करने जैसी घटना को अंजाम देने की आशंका है। इसको देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
लंदन। ब्रिटिश खुफिया एजेंसियों को आतंकियों द्वारा जवानों के सिर कलम करने जैसी घटना को अंजाम देने की आशंका है। इसको देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक आतंक रोधी एजेंसियों ने ब्रिटेन और सीरिया के आतंकियों के बीच हुई बातचीत को टैप किया है। इसमें इस्लामिक स्टेट (आइएस) की तर्ज पर ब्रिटिश जवानों का सिर कलम कर उसका वीडियो बनाने की बात कही गई है। वीडियो को बाद में इंटरनेट के जरिये दुनिया के सामने लाया जाएगा। इसको देखते हुए ब्रिटेन हाई अलर्ट पर है। फ्रांस होकर यात्रा करने वाले सुरक्षाबलों को खास तौर पर यूनीफार्म न पहनने की सलाह दी गई है।
खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटेन में बंदूक रखने के नियम-कायदे काफी सख्त हैं, जिससे पेरिस जैसे हमले नहीं हो सकते। ऐसे में आतंकी सिर कलम करने की घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। उन्होंने मई 2013 में आतंकियों द्वारा लंदन में एक ब्रिटिश जवान की निर्मम हत्या का उदाहरण भी दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।