पाकिस्तान में बम विस्फोट, 6 लोगों की मौत
पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। घटना बजौर क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार बम सड़क किनारे लगाया गया था। सेना ने जारी अपने बयान में कहा है कि एक स्कूल वैन को निशाना बनाकर धमाका किया गया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के आदिवासी क्षेत्र में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। घटना बजौर क्षेत्र की है। सूत्रों के अनुसार बम सड़क किनारे लगाया गया था। सेना ने जारी अपने बयान में कहा है कि एक स्कूल वैन को निशाना बनाकर धमाका किया गया। रिमोर्ट द्वारा संचालित बम को सड़क किनारे लगाया गया था। बताया जा रहा है कि बस आदिवासी क्षेत्र बजौर के मुख्य शहर खर के सलरजई पहुंची थी तभी धमाका किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार घटना में कुल छह लोगों के मारे जाने की खबर है जिनमें तीन शिक्षकाएं भी शामिल हैं। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि तालिबान आतंकी महिलाओं की शिक्षा के खिलाफ है और हमेशा से शिक्षा संस्थाओं को निशाना बनाता रहा है। बाजौर एक संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है क्योंकि यह अफगान सीमा और कुंवर प्रांत का समाना करना पड़ता है। पाकिस्तानी तालिबान प्रमुख मुल्लाह फजलुल्लाह भी कुंवर में छिपकर पाकिस्तान के अंदर होने वाले हमलों की योजना बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।