Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रिटेन सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में तीन विप्रो कर्मी

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Mon, 28 Aug 2017 04:47 PM (IST)

    बीते शनिवार को दक्षिण ब्रिटेन के बकिंघमशायर के न्यूपोर्ट इलाके में उनकी मिनीबस दो ट्रकों के बीच फंस गई थी जिसमें तीन विप्रो कर्मियों की भी मौत हो गई।

    ब्रिटेन सड़क हादसे में जान गंवाने वालों में तीन विप्रो कर्मी

    लंदन (प्रेट्र)। ब्रिटेन में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए आठ भारतीयों में तीन सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के कर्मचारी हैं। एक मिनीबस में सवार ये विप्रो कर्मचारी अपने परिजनों के साथ घूमने निकले थे। बीते शनिवार को दक्षिण ब्रिटेन के बकिंघमशायर के न्यूपोर्ट इलाके में उनकी मिनीबस दो ट्रकों के बीच फंस गई थी। ट्रक चालकों पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में मारे गए विप्रो कर्मियों की पहचान कार्तिकेयन रामसुब्रमण्यम पुगालुर, ऋषि राजीव कुमार और विवेक भास्करन के रूप में की गई है। मारे गए आठ लोगों में दो महिलाएं भी हैं। कंपनी के एक अन्य कर्मचारी एमआर पन्नीरसेल्वम, पांच साल की एक बच्ची और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दुर्घटना में चालक के अलावा पन्नीरसेल्वम के तीन परिजनों की भी मौत हो गई। मिनिबस में कुल 11 लोग सवार थे जो लंदन जा रहे थे। वहां से उनका फ्रांस जाने का कार्यक्रम था। विप्रो कर्मचारी नॉटिंघम स्थित कैपिटल वन कंपनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

    स्मिथ ने बचाई बच्ची की जान

    दुर्घटना के वक्त ब्रेट स्मिथ वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा, 'एक परिवार तबाह हो गया। बच्ची क्षतिग्रस्त वाहन में फंसी थी। मैंने उसे वहां से निकाला। उसी वक्त आपात सेवा विभाग के जवान वहां पहुंच गए।' पुलिस अधिकारी हेनरी पारसंस ने बताया कि प्रभावितों के भारत स्थित परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : जानिए, क्‍यों ब्रिटेन के शाही परिवार को ऑटोग्राफ से लगता है डर