Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 के नोटों में 'चिप' से डरे लुटेरे, 10 लाख में से खर्च किए सिर्फ 50 हजार

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Dec 2016 07:58 AM (IST)

    कहीं जाम के कारण बदमाश कैश वैन लूटने की हिम्मत नहीं कर सके तो कहीं एटीएम के सामने लंबी लाइन देख उनके हौसले पस्त हो गए।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्वी दिल्ली के तीन एटीएम पर लूट की वारदात को अंजाम देने में असफल होने के बाद बदमाशों ने पांडवनगर में कैश वैन को लूटा था। कहीं जाम के कारण बदमाश कैश वैन लूटने की हिम्मत नहीं कर सके तो कहीं एटीएम के सामने लंबी लाइन देख उनके हौसले पस्त हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पांडवनगर में बंद एटीएम पर मौका मिला तो बगैर चूके बदमाश कैश लेकर फरार हो गए। नए नोटों को खर्च करने पर पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने सात दिन में महज 52 हजार रुपये ही खर्च किए।

    UP की महिला के जनधन खाते में आए 100 करोड़, PMO पहुंचा मामला

    पूछताछ में तीनों में से एक बदमाश सन्नी ने बताया कि 19 दिसंबर को लूट के इरादे से वे सभी वीथ्रीएस मॉल के पीछे लक्ष्मीदीप बिल्डिंग स्थित कॉरपोरेशन बैंक के पास पल्सर बाइक पर कैश वैन का इंतजार करने लगे। इसी बीच जनकपुरी स्थित ब्रिंक्स सिक्योरिटी की कैश वैन कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम में कैश डालने पहुंची, लेकिन क्षेत्र में जाम होने के कारण बदमाश उसे लूट नहीं सके।

    कश्मीरी गेट से कई देशों को जाता है सामान, US ने बताया नकली उत्पादों का गढ़

    उन्होंने वहां से कैश वैन का पीछा किया और निर्माण विहार स्थित कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम पहुंचे। वहां पर बड़ी संख्या में रिक्शा और ई-रिक्शा के खड़े होने के कारण वहां पर लूट कर भागना आसान नहीं था तो उन्होंने वहां भी लूट को अंजाम नहीं दिया।

    इसके बाद उन्होंने फिर कैश वैन का पीछा किया और शकरपुर स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम पर पहुंचे तो वहां पहले से ही लंबी लाइन थी। ऐसे में वहां भी लूटना संभव नहीं था। वहां से कैश वैन पांडव नगर स्थित एसबीआइ एटीएम पहुंची। यह एटीएम तकनीकी खराबी के कारण 15 दिनों से बंद था। ऐसे में वहां से वारदात को अंजाम देकर भागना आसान था। बिट्टू पल्सर स्टार्ट करके कुछ दूरी पर खड़ा था, जबकि हथियारबंद रोहित एवं सन्नी वहां पहुंचे और हवाई फायर कर दिया।

    नोटबंदी पर 'भाबीजी' भी PM के समर्थन में, बोलीं- 'सही पकड़े हैं मोदीजी'

    रोहित ने गनमैन को फायरिंग कर दबोच लिया, जबकि सन्नी ने कैश लिए अब्दुल से 500-500 रुपये के नए नोटों के 10 लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। बिट्टू, सन्नी और रोहित शाम को मिले और आपस में बराबर-बराबर रुपये बांट लिए और मामला शांत होने तक वे हरिद्वार चले गए, लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा। वे दोबारा दिल्ली आए और लोकल इलाके में सक्रिय हो गए।