Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपीटीयू की काउंसलिंग का आज अंतिम मौका

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Jun 2015 09:59 PM (IST)

    -तीस जून तक लॉक कर सकेंगे कॉलेज बरेली : यूपीटीयू की काउंसलिंग को मंगलवार को अंतिम मौका होगा। काउं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    -तीस जून तक लॉक कर सकेंगे कॉलेज

    बरेली : यूपीटीयू की काउंसलिंग को मंगलवार को अंतिम मौका होगा। काउंसलिंग प्रक्रिया मंगलवार शाम तक चलेगी। शाम से कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो तीस जून तक चलेगी।

    वहीं काउंसलिंग कराने वालों की संख्या इस बार काफी कम रही। बड़ी संख्या में इस बार काउंसलिंग ही नहीं कराई। सीधे कॉलेजों में प्रवेश ले लिया, हालांकि इसके बावजूद प्रवेश लेने वालों की संख्या काफी कम रहने की उम्मीद है। केसीएमटी में काउंसलिंग प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को काउंसलिंग का अंतिम दिन है। इसके बाद कॉलेज लॉक करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

    25 के बाद तय होगी बीएड की सेकेंड काउंसलिंग

    बीएड की द्वितीय काउंसलिंग की स्थिति 25 जून के बाद तय होगी। 25 को बीएड एडमिशन को लेकर शासन ने बैठक बुलाई है जिसमें तय होगी कि दूसरी काउंसलिंग कराई जाए या नहीं। जानकारी के मुताबिक एक जुलाई से दूसरी काउंसलिंग का प्रस्ताव तैयार है जिसपर 25 जून को होने वाली बैठक में अंतिम मुहर लग सकती है।