नरसिंह डोप टेस्ट मामले में सोनीपत कैंप की महिला इंचार्ज पर साजिश का शक : ब्रजभूषण
कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अगर नरसिंह ने किसी भी दवा का इस्तेमाल किया होता तो वो कभी भी मेडल लेकर नहीं आते।
नई दिल्ली।नर सिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल हो जाने के बाद रेसलिंग फेडरेशन उसके समर्थन में उतर आया है।फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि अगर नरसिंह ने किसी भी दवा का इस्तेमाल किया होता तो वो पहले कभी कोई मेडल लेकर नहीं आते। ब्रजभूषण ने साथ ही सोनीपत कैंप की महिला इंचार्ज पर साजिश का शक जताया है।
ब्रजभूषण ने कहा कि अपने खिलाड़ियों को संस्कार देना हमारा काम है डोप टेस्ट के लिए जब भी कभी कहा जाता है तो नरसिंह ने कभी मना नहीं किया। फेडरेशन पूरी तरह से उसके साथ है हमें उन पर पूरा विश्वास है।उन्होंने कहा कि नरसिंह की इस बात की सभी जगह तारीफ होती है और यहां तक की खुद वाडा भी नरसिंह की इस बात के लिए तारीफ कर चुका है। फेडरेशन का मानना है कि नरसिंह के साथ नाइंसाफी हुई है। नरसिंह यादव ही भारत का प्रतिनिधित्व करें। बुधवार को नाडा की अंतिम सुनवाई है। गुरुवार को इस पर पूरा फैसला आ जाएगा।
सिंह ने कहा कि जिस दवा के लेने का आरोप नरसिंह यादव पर लगा है उस दवाई का नरसिंह से कोई वास्त नहीं था और दूर-दूर तक उसका सेवन नरसिंह ने नहीं किया। नरसिंह ने जानबूझकर दवा नहीं ली। ब्रजभूषण ने कहा कि खाना पकाते समय उसमें ऐसी दवा मिलाकर नरसिंह यादव को दी गई। कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में जांच का अधिकार हमारे पास नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।