Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण व विद्या बने नेशनल स्नूकर चैंपियन

    गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में चल रही चौथी नेशनल सिक्स रेड कर स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली के वरुण मदान व कर्नाटक की विद्या पिल्लई ने सबको पछाड़ते हुए अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र के राहुल सचदेव व तमिलनाडु की नीना प्रवीण रनरअप बने।

    By Edited By: Updated: Thu, 26 Sep 2013 12:13 AM (IST)

    लखनऊ। गोमतीनगर विजयंतखंड स्टेडियम में चल रही चौथी नेशनल सिक्स रेड कर स्नूकर प्रतियोगिता का खिताब दिल्ली के वरुण मदान व कर्नाटक की विद्या पिल्लई ने सबको पछाड़ते हुए अपने नाम कर लिया है। महाराष्ट्र के राहुल सचदेव व तमिलनाडु की नीना प्रवीण रनरअप बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    नौ दिवसीय प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पुरुष व महिला वर्ग के फाइनल में खिलाडिय़ों ने खिताबी मुकाबलों में जमकर एक दूसरे को टक्कर दी। पुरुष वर्ग का फाइनल दिल्ली के वरुण मदान व महाराष्ट्र के राहुल सचदेव के बीच खेला गया। शुरुआती दौर में दोनों ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी और स्कोर आठ फ्रेमों के बाद 4-4 बराबर रहा। कड़ी मशक्कत के बाद 10 व 11वें फ्रेम में वरुण ने 32-30, 50-14, 42-22, 25-33, 14-36, 31-29, 17-53, 19-44, 39-22, 69-8 व 37-21 अंकों से चैंपियनशिप जीत ली। महिला वर्ग में नेशनल स्नूकर चैंपियन विद्या पिल्लई ने तमिलनाडु की नीना प्रवीन को 37-30, 31-32, 27-37, 41-9, 32-27 व 52-21 फ्रेमों से हरा दिया। राज्य खेल मंत्री रामकरन आर्य ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर