Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शूटर बिंद्रा से मदद के बदले मांगा ये तोहफा

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2016 09:08 PM (IST)

    भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा अपने कोच का पासपोर्ट चोरी हो जाने के कारण जर्मनी में फंस गए थे, लेकिन विदेश मंत्रालय के तुरंत हस्तक्षेप से इस स्टार निशानेबाज की समस्या का समाधान हो गया। इसके बाद जब बिंद्रा ने विदेश मंत्री को शुक्रिया कहा तो विदेश

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। भारत के एकमात्र ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी अभिनव बिंद्रा अपने कोच का पासपोर्ट चोरी हो जाने के कारण जर्मनी में फंस गए थे, लेकिन विदेश मंत्रालय के तुरंत हस्तक्षेप से इस स्टार निशानेबाज की समस्या का समाधान हो गया। इसके बाद जब बिंद्रा ने विदेश मंत्री को शुक्रिया कहा तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बिंद्रा के आगे एक मांग रख दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिंद्रा अपने कोच गैब्रियल बॉलमैन के साथ आगामी ओलंपिक की क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता आइएसएसएफ विश्व कप में भाग लेने जा रहे थे जो अगले शुक्रवार से शुरू होगी। इस दौरान उनके कोच का पासपोर्ट चोरी हो गया। बिंद्रा ने ट्वीट किया, 'सुषमा स्वराज जी मैं फंस गया हूं, ब्राजील का वीजा और नए यात्रा दस्तावेज हासिल करने के लिए आपकी मदद की जरूरत है ताकि मैं इस प्रतियोगिता में भाग ले सकूं।'

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    केंद्रीय विदेश मंत्री स्वराज ने फिर जर्मनी में भारतीय दूतावास को इस मामले को देखने को कहा। भारत के जर्मनी में राजदूत गुरजीत सिंह ने इस मामले को तुरंत निपटवा दिया। 33 वर्षीय बिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हस्तक्षेप कर सारी चीजें तुरंत ठीक करवा दीं।' केंद्रीय मंत्री ने हल्के अंदाज में कहा कि 'इस मदद के बदले हम आपसे ओलंपिक स्वर्ण पदक की मांग करते हैं।' बिंद्रा ने भी भरोसा दिलाया, 'मैं इसके लिए हर संभव कोशिश करूंगा।'

    यह प्रतियोगिता निशानेबाजों के लिए काफी अहम है, क्योंकि इसी रेंज पर ओलंपिक की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ओलंपिक में भाग ले रहे भारत के लगभग सभी निशानेबाज (पिस्टल, राइफल, शॉटगन) इस प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे हैं।' स्टार निशानेबाजों में गगन नारंग, जीतू राय, हिना सिद्धू और मानवजीत सिंह संधू हैं।

    क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें