दुनिया की सबसे अमीर महिला खिलाड़ी बनीं अमेरिका की ये दिग्गज
फ्रेंच ओपन फाइनल में गर्बाइन मुगुरूजा से मिली सनसनीखेज हार के बावजूद अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की ब्रांड वैल्यू में कमी नहीं आई है। फोर्ब्स मैगजीन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सेरेना रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली
लॉस एंजिलिस, एएफपी। फ्रेंच ओपन फाइनल में गर्बाइन मुगुरूजा से मिली सनसनीखेज हार के बावजूद अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की ब्रांड वैल्यू में कमी नहीं आई है। फोर्ब्स मैगजीन की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सेरेना रूसी टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक सेरेना ने पिछले 12 महीने में 28.9 मिलियन डॉलर (लगभग 192 करोड़ रुपये) की कमाई की है। शारापोवा पिछले 11 साल से इस सूची में शीर्ष पर थीं। 34 वर्षीय सेरेना का महिला टेनिस में एक दशक से दबदबा बरकरार है। उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब 2002 में जीता था। अब तक 21 ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं सेरेना स्टेफी ग्राफ के ओपन युग के 22 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से एक कदम दूर हैं।
खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उनके करियर की कुल इनामी राशि 77.6 मिलियन डॉलर (लगभग 518 करोड़ रुपये) हो गई। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से शारापोवा की कमाई में गिरावट आई। उन्हें इस साल के शुरू में प्रतिबंधित दवा मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया था। जिसके बाद नाइकी, अमेरिकन एक्सप्रेस, पोर्श और टैग ह्यूर जैसे बड़े ब्रांड ने उनसे नाता तोड़ लिया था।
शारापोवा की कमाई पिछले 12 महीने में 21.9 मिलियन डॉलर (लगभग 146 करोड़ रुपये) रही। अमेरिकी मिश्रित मार्शल आर्ट स्टार रोंडा राउसी तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने 14 मिलियन डॉलर (लगभग 93 करोड़ रुपये) की कमाई की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।