Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैंने अपने पसंदीदा ओलंपिक साथी के बारे में एआईटीए को सूचित किया है : सानिया

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Fri, 10 Jun 2016 12:54 PM (IST)

    सानिया ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘‘मैं पहले ही एआईटीए से बात कर चुकी हूं और ओलंपिक मुद्दे पर अपने फैसले से उन्हें अवगत करा दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। लंदन ओलंपिक में सानिया मिर्जा को लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाने के लिए मजबूर किया गया था। लेकिन इस बार सानिया ने अपना फैसला रियो खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा में अपने जोड़ीदार की प्राथमिकता को लेकर अखिल भारतीय टैनिस संघ (एआईटीए) के अधिकारियों को सूचित कर दिया है।

    सानिया ने पीटीआई से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘‘मैं पहले ही एआईटीए से बात कर चुकी हूं और ओलंपिक मुद्दे पर अपने फैसले से उन्हें अवगत करा दिया है। 11 (जून) को उनकी बैठक है और इसका इंतजार कीजिए।’’ यह पूछने कि क्या वह बता सकती हैं कि एआईटीए अधिकारियों के साथ बातचीत का क्या नतीजा निकला तो सानिया ने इससे साफ इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है कि सानिया और रोहन बोपन्ना मिक्स्ड डबल्स में देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें