Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोम मास्टर्सः खिताब से चूकीं सानिया और हिंगिस

    By ShivamEdited By:
    Updated: Mon, 18 May 2015 02:33 AM (IST)

    भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही यह जोड़ी एक बार फिर से दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनी थी।

    Hero Image

    रोम। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला डबल्स के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा। शनिवार को सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही यह जोड़ी एक बार फिर से दुनिया की नंबर एक जोड़ी बनी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडो-स्विस जोड़ी को रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में हंगरी की टिमीया बाबोस और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक की तीसरी वरीय जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा किया। यह मुकाबला एक घंटे, 13 मिनट तक चला। सानिया और हिंगिस का यह चौथा फाइनल मुकाबला था। इससे पहले यह जोड़ी लगातार तीन खिताब जीत चुकी है।

    - शारापोवा बनीं चैंपियन:

    महिलाओं का सिंगल्स खिताब रूसी टेनिस सुंदरी मारिया शारापोवा ने जीता। तीसरी वरीय शारापोवा ने फाइनल में स्पेन की कार्ला सुआरेज को 4-6,7-5,6-1 से पराजित कर तीसरी बार यहां चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले शारापोवा ने सेमीफाइनल में हमवतन डारिया गाव्रिलोवा को और दसवीं वरीय सुआरेज ने दूसरी वरीय रोमानियाई खिलाड़ी सिमोन हालेप को हराया था।

    जोकोविक ने तोड़ा फेडरर का सपना : पुरुष वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने चौथी बार रोम ओपन मास्टर्स का खिताब जीत लिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रोजर फेडरर को 6-4, 6-3 से मात देकर पहली बार यहां विजेता बनने का स्विस खिलाड़ी का सपना तोड़ा दिया। फेडरर हमवतन स्टानिस्लास वावरिंका और जोकोविक स्पेन के डेविड फेरर को मात देकर फाइनल में पहुंचे थे।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    आइपीएल से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें