Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइना विश्व बैडमिंटन में दूसरे स्थान पर पहुंचीं

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2015 12:23 AM (IST)

    ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की सुपरस्टार साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली । ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की सुपरस्टार साइना नेहवाल विश्व बैडमिंटन महिला रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।

    साइना ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी और ओवरऑल तीसरी भारतीय खिलाड़ी बनी थीं। उन्हें फाइनल में विश्व चैंपियन कैरोलिना मारिन से तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा था। इससे उनका यह खिताब जीतने का सपना टूट गया था। साइना इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर थीं, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान वह तीसरे स्थान पर पहुंच गईं और उपविजेता बनने के बाद वह दूसरे पायदान पर विराजमान हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पुरुष सिंगल्स रैंकिंग में भारत के किदांबी श्रीकांत एक स्थान के सुधार के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ चौथी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यप अपने 12वें स्थान पर बरकरार हैं, जबकि एचएस प्रणय दो स्थान के सुधार के साथ 19वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं चोट के कारण ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से बाहर रहीं पीवी सिंधु महिला सिंगल्स रैंकिंग में नौवें स्थान पर बरकरार हैं। महिला डबल्स में ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी तीन स्थान के सुधार के साथ 22वें से 19वें नंबर पर पहुंच गई हैं।