Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बधाई: नंबर वन टेनिस खिलाड़ी की हुई सगाई

    By Edited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2013 03:38 PM (IST)

    टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने लंबे समय से अपनी प्रेमिका रहीं मॉडल येलेना रिस्टिक के साथ सगाई कर ली है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक ने बुधवार को ट्वि ...और पढ़ें

    Hero Image

    पेरिस। टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने लंबे समय से अपनी प्रेमिका रहीं मॉडल येलेना रिस्टिक के साथ सगाई कर ली है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक ने बुधवार को ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। सर्बियाई खिलाड़ी ने रिस्टिक के साथ अपनी एक तस्वीर जारी करते हुए ट्वीट किया, 'मिलिए मेरी मंगेतर और भावी पत्नी से।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जोकोविच खुश, डेविस कप के फाइनल में सर्बिया

    27 वर्षीय रिस्टिक मॉडलिंग के अलावा अपने होने वाले पति जोकोविक की चैरिटेबल संस्था 'नोवाक जोकोविक फाउंडेशन' का काम काज भी संभालती हैं। इस खबर के फैलते ही जोकोविक को हजारों बधाई संदेश प्राप्त हुए, जिस पर उन्होंने लिखा, 'मैं बहुत खुश हूं, आपके बधाई संदेशों के लिए धन्यवाद।' पिछले दिनों रिस्टिक को जोकोविक के मैच के दौरान अक्सर कोर्ट में मौजूद देखा गया था। इस साल विंबलडन में उनकी और एंडी मरे की गर्लफ्रेंड किम सियर्स की कोर्ट में मौजूदगी सभी ने महसूस की और इनकी तस्वीरें अखबार के पन्नों पर लगातार छपीं। 26 साल के जोकोविच ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपेन खिताब जीता और फिर वह विंबलडन और अमेरिकी ओपेन में उपविजेता रहे। जोकोविक ने अभी तक कुल छह ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब जीते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर