Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविस कप के फाइनल में सर्बिया

    By Edited By:
    Updated: Mon, 16 Sep 2013 07:56 PM (IST)

    नोवाक जोकोविक और यांको टिपसरेविक ने सर्बिया को डेविस कप के फाइनल में पहुंचा दिया है, जहां उसका सामना चेक गणराज्य से होगा। सर्बिया ने सेमीफाइनल में कना ...और पढ़ें

    Hero Image

    पेरिस। नोवाक जोकोविक और जानको टिप्सारेविक ने पिछड़ने के बावजूद कनाडा को 3-2 से हराकर डेविस कप फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में सर्बिया का सामना मौजूदा चैंपियन चेक गणराज्य से होगा। चेक ने शनिवार को अर्जेटीना पर 3-0 की अपराजेय बढ़त ले ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: सचिन के लिए चैंपियंस लीग जीतना चाहते हैं भज्जी

    रविवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मैच में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी जोकोविक ने विश्व के 11वें नंबर के खिलाड़ी मिलोस राओनिक को 7-6, 6-2, 6-2 से हराकर सर्बिया को मैच में बनाए रखा। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में विश्व के 24वें नंबर के खिलाड़ी टिप्सारेविक ने वासेक पोसपिसली को 7-6, 6-2, 7-6 से हराकर सर्बिया को जीत दिलाई। दूसरी ओर, प्राग में चेक गणराज्य के खिलाफ अर्जेटीना ने महज औपचारिकता बचे दोनों रिवर्स सिंगल्स मुकाबले जीत लिए। अर्जेटीना के होरासियो जेबालोस ने लुकास रोसोल को 4-6, 7-6, 6-4 से हराया, जबकि लियोनार्डो मायेर ने जीरी वेस्ली को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। डेविस कप फाइनल मुकाबला 15 से 17 नवंबर तक सर्बिया में खेला जाएगा।

    ऑस्ट्रेलिया की विश्व ग्रुप में वापसी

    ऑस्ट्रेलिया ने पोलैंड को हराकर छह साल बाद विश्व ग्रुप में वापसी की। वारसा में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक ने लुकास कुबोट को 6-4, 7-6, 6-3 से हराकर अपनी टीम को 3-1 से जीत दिलाई। 28 बार के डेविस कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 2007 के बाद पहली बार शीर्ष-16 टीमों में जगह बनाई है। वहीं जर्मनी ने ब्राजील को 3-1 से हराकर विश्व ग्रुप में अपना स्थान बरकरार रखा है। जर्मनी के लिए फिलिप कोलश्रेइबर और फ्लोरियन मायेर ने दोनों सिंगल्स मुकाबले जीतकर उसे 2-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद ब्राजील के लिए ब्रूनो सोरेस और मार्सेलो मेलो की जोड़ी ने डबल्स मैच जीत अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा। इसके बाद पहली बार डेविस कप में खेल रहे युवा जर्मन खिलाड़ी डेनियल ब्रांड्स ने थॉमस बेलूची को 6-4, 4-2, 6-3 से हराकर टीम को जीत दिलाई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर