Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेगी ने विश्व शतरंज कप में किया उलटफेर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 12:06 PM (IST)

    दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर भारत के परिमार्जन नेगी ने विश्व शतरंज कप के पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले यूक्रेन के युकी क्रिवोरूचको ...और पढ़ें

    Hero Image

    ट्रोम्सो (नार्वे)। दुनिया के दूसरे सबसे युवा ग्रैंडमास्टर भारत के परिमार्जन नेगी ने विश्व शतरंज कप के पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाले यूक्रेन के युकी क्रिवोरूचको को हराया। हाल में पोलिटिकेन कप में 10 में से नौ अंक जुटाकर खिताब जीतने वाले नेगी को क्रिवोरूचको कोई चुनौती नहीं दे पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नॉकआउट प्रतियोगिता के पहले दौर में भारत के लिए दिन मिश्रित सफलता वाला रहा। बी अधिबान ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले ग्रैंडमास्टर येवेगनी एलेक्सीव को ड्रॉ पर रोका, जबकि कृष्णन शशिकिरण ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर कोंस्टैंटिन लूपुलेस्क्यू के साथ अंक बांटे। भारतीय चैंपियन जी आकाश को हालांकि दो मैचों के राउंड के पहले मुकाबले में इटली के फाबियानो कारूआना के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। आकाश को अगर 128 खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में बने रहना है तो दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

    नेगी पहले दिन आकर्षण का मुख्य केंद्र रहे, जिन्होंने काले मोहरों से खेलते हुए क्रिवोरूचको को खेल के सभी विभागों में मात दी। क्रिवोरूचको को अगली बाजी काले मोहरों से खेलनी है और होड़ में बने रहने के लिए उन्हें जीत हासिल करनी होगी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर