Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, अब खेलेंगे करोड़ों में

    By Edited By:
    Updated: Fri, 08 Aug 2014 11:01 AM (IST)

    हरियाणा सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों की नगद पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की, साथ ही महिला निशानेबाज अनीसा सैयद को उनकी उपलब्धियों के आधार पर आखिरकार नौकरी मिल गई और खेल विभाग में उन्हें सहायक निदेशक बना दिया।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों की नगद पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की, साथ ही महिला निशानेबाज अनीसा सैयद को उनकी उपलब्धियों के आधार पर आखिरकार नौकरी मिल गई और खेल विभाग में उन्हें सहायक निदेशक बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में खिलाड़ियों की पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी की गई। राज्य सरकार की तरफ से अब एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 25 लाख के बजाय दो करोड़ रुपये, रजत जीतने वाले को 15 लाख की बजाय एक करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 10 लाख रुपये के बजाय 50 लाख रुपये मिलेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण जीतने पर 15 लाख के बजाय एक करोड़ रुपये, रजत जीतने पर 10 लाख के बजाय 50 लाख तथा कांस्य पदक जीतने पर 5 लाख रुपये के बजाय 25 लाख रुपये मिलेंगे।

    हरियाणा सरकार ने अपनी खेल नीति में थोड़ी छूट देते हुए ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में निशानेबाज गगन नारंग की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें 62.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने का निर्णय लिया। राज्य सरकार शुक्रवार को सोनीपत में राज्य के 22 खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी। पहले इस सूची में गगन नारंग का नाम नहीं था, लेकिन मंत्रिमंडल की बैठक में गगन के नाम को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके दादा व परदादा हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें