Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेविस कप: रिकॉर्ड 43वां मैच जीतने से चूके पेस, नहीं रच पाए इतिहास

    By Sanjay SavernEdited By:
    Updated: Sat, 04 Feb 2017 09:20 PM (IST)

    डेविस कप में इतिहास रचने से चूक गए लिएंडर पेस।

    डेविस कप: रिकॉर्ड 43वां मैच जीतने से चूके पेस, नहीं रच पाए इतिहास

    पुणे, प्रेट्र। दिग्गज भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का डेविस कप इतिहास के डबल्स मुकाबलों में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड बनाने का सपना चकनाचूर हो गया। पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को एशिया ओसनिया ग्र्रुप-एक के डबल्स मुकाबले में न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटाक और माइकल वीनस के हाथों संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला सेट जीतने वाली भारतीय जोड़ी को सिटाक-वीनस की जोड़ी से 6-3, 3-6, 6-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी। 18 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन पेस का यह 55वां डेविस कप मुकाबला था। अब 42 मुकाबले जीतकर इटली के निकोला पिएट्रांगेली के साथ बराबरी पर हैं। अगर वह आज का मैच जीत जाते तो वह निकोला को पीछे छोड़ देते और सर्वाधिक मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाते। हालांकि भारतीय टीम अब भी 2-1 से आगे है। शुक्रवार को युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले जीतकर भारत को 2-0 की बढ़त दिलाई थी। अब रविवार को रिवर्स सिंगल्स मुकाबला खेला जाएगा। इसमें रामकुमार का सामना न्यूजीलैंड के नंबर एक खिलाड़ी फिन टीयर्ने से होगा। रामकुमार यह मुकाबला जीतकर भारत को 3-1 से जीत दिलाना चाहेंगे।


    खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें