Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिविस हैमिल्टन ने जीती बेल्जियन ग्रां प्रि

    By ShivamEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 09:02 PM (IST)

    दो बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के लिविस हैमिल्टन बेल्जियन ग्रां प्रि जीतकर इस बार के चैंपियन खिताब में 28 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने बेल्जियन ग्रां प्रि में अपने साथी चालक निको रोसबर्ग को पीछे छोड़ा।

    स्पा-फ्रेकॉरचैंप्स (बेल्जियम)। दो बार के विश्व चैंपियन ब्रिटेन के लिविस हैमिल्टन बेल्जियन ग्रां प्रि जीतकर इस बार के चैंपियन खिताब में 28 अंकों की बढ़त हासिल कर ली है। उन्होंने बेल्जियन ग्रां प्रि में अपने साथी चालक निको रोसबर्ग को पीछे छोड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सीजन में 10वीं बार और लगातार छठी बार पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले 30 वर्षीय हैमिल्टन ने रेस में अपनी बढ़त शानदार अंदाज में बनाए रखी और अपने साथी जर्मन चालक निको रोसबर्ग को 2.058 सेकेंड से पीछे छोड़ा। अब हैमिल्टन के 227 अंक हो चुके हैं जबकि रोसबर्ग के 199 अंक हैं। ये हैमिल्टन की बेल्जियन रेस में दूसरी जीत थी। इससे पहले उन्होंने यहां 2010 में मैकलेरेन के लिए जीत दर्ज की थी।

    - पेरेज ने फोर्स इंडिया को दी सत्र की सर्वश्रेष्ठ सफलताः

    बेल्जियन ग्रां प्रि में फोर्स इंडिया को सर्जियो पेरेज ने इस सीजन की सर्वश्रेष्ठ सफलता दिलाई। वो इस रेस में पांचवें स्थान पर रहे। इस सीजन में पहली बार दूसरी पंक्ति में शुरु करने वाले पेरेज को इस पायदान के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। पेरेज के साथी निको हल्केनबर्ग ग्रिड में 11वें स्थान से पावर की कमी के कारण शुरुआत नहीं कर सके।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें