Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिएंडर पेस और सोमदेव डबल्स के सेमीफाइनल में

    लिएंडर पेस और इटली के उनके जोड़ीदार डेनियल ब्रासेली ने गुरुवार को बैंकॉक मे खेले जा रहे थाइलैंड ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि मलेशियन ओपेन में सोमदेव भी अपने जोड़ीदार के साथ सेमीफआइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।

    By Edited By: Updated: Fri, 27 Sep 2013 11:07 AM (IST)

    नई दिल्ली। लिएंडर पेस और इटली के उनके जोड़ीदार डेनियल ब्रासेली ने गुरुवार को बैंकॉक मे खेले जा रहे थाइलैंड ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जबकि मलेशियन ओपेन में सोमदेव भी अपने जोड़ीदार के साथ सेमीफआइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेनिस व खेल जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पेस और ब्रासेली की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेबेस्टियन काबेल और रॉबर्ट फराह की कोलंबियाई जोड़ी को तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-7, 7-6, 10-8 से हराया। यह मैच दो घंटे, दो मिनट तक चला। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला स्कॉटलैंड के जेमी मरे और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स से होगा। उधर, कुआलालंपुर में खेले जा रहे मलेशियन ओपेन में सोमदेव देववर्मन और दक्षिण अफ्रीका के उनके जोड़ीदार रिक डि वोएस्ट ने सर्बिया के नेनाद जिमानजिच और फ्रांस के जूलियन बेनातू की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को उलटफेर का शिकार बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सोमदेव और वोएस्ट की जोड़ी ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-6, 6-4, 10-7 से यह मैच जीता। यह मैच एक घंटा, 12 मिनट चला।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर