Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय महिला टीम ने हांगकांग को 13-0 से धोया

    By Edited By:
    Updated: Sat, 21 Sep 2013 10:47 PM (IST)

    कुआलालंपुर। अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनाने पर नजरें टिकाए भारतीय महिला टीम ने आठवें एशिया कप में शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को यहां पूल ...और पढ़ें

    Hero Image

    कुआलालंपुर। अगले साल होने वाले विश्व कप में जगह बनाने पर नजरें टिकाए भारतीय महिला टीम ने आठवें एशिया कप में शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को यहां पूल 'ए' के अपने पहले मुकाबले में कमजोर हांगकांग को 13-0 से धोकर रख दिया। भारतीय महिला टीम को बखूबी पता है कि इस टूर्नामेंट में जीत ही उन्हें अगले साल नीदरलैंड्स के हेग में 31 मई से 14 जून, 2014 को होने वाले विश्व कप के लिए टिकट सुनिश्चित कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: 2016 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम होगी मजबूत दावेदार: ओल्टमैंस

    भारतीय खिलाड़ियों ने शुरू से ही दबदबा बनाते हुए कमजोर हांगकांग की टीम के खिलाफ गोल दागने शुरू कर दिए। कड़े मुकाबलों से पहले ये गोल उनका मनोबल बढ़ाने में कारगर होंगे। हांगकांग के डिफेंस को भेदते हुए उन्होंने पहले हाफ में नौ जबकि दूसरे हाफ में चार गोल लगाए। भारत के लिए स्टार स्ट्राइकर रानी ने दूसरे, छठे, 23वें, 24वें, 26वें, 34वें और 58वें मिनट में सात गोल दागे। वंदना कटारिया ने 13वें, 18वें और 39वें मिनट में तीन जबकि पूनम रानी ने 69वें और जयदीप कौर ने 70वें मिनट में गोल किया।

    भारतीय महिला टीम रविवार को अपने अगले पूल मैच में चीन से भिड़ेगी, जबकि लीग का अंतिम मुकाबला 24 सितंबर को मलेशिया के खिलाफ खेला जाएगा।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर