Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम होगी मजबूत दावेदार: ओल्टमैंस

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 Sep 2013 07:04 PM (IST)

    हाल में एशिया कप में रजत पदक से भारत ने लगभग अगले साल हॉकी विश्व कप में जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम के हाई परफार्मेस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को लगता है ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। हाल में एशिया कप में रजत पदक से भारत ने लगभग अगले साल हॉकी विश्व कप में जगह सुनिश्चित कर ली है। टीम के हाई परफार्मेस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस को लगता है कि 2016 ओलंपिक में टीम मजबूत दावेदार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत हाल में मलेशिया के इपोह में एशिया कप के फाइनल में कड़े मुकाबले में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया से 2-3 से हार गया था, लेकिन हार के बावजूद सरदार सिंह की अगुआई वाली टीम ने अगले साल के विश्व कप में जगह लगभग सुनिश्चित कर ली थी। भारत को अब अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआइएच) से अधिकारिक पुष्टि के लिए नवंबर तक इंतजार करना होगा।

    पढ़ें: क्या बीसीसीआइ बिगाड़ रही सचिन की छवि?

    ओल्टमेंस ने कहा, 'हमें ओसियाना कप में न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया के जीतने का इंतजार करना होगा। सामान्य तौर पर इन दोनों में से एक टीम ओसियाना कप जीतती है। ऐसा असंभव ही है कि समाओ या पापुआ न्यू गिनी जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड को हराकर जीत दर्ज करती हैं इसलिए इसे देखते हुए हम खुश हैं कि हम विश्व कप के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुके हैं लेकिन फिर भी हमें काफी काम करना है। हमें दुनिया की शीर्ष टीमों की बराबरी करनी होगी। बेल्जियम को देखो, वे काफी तेजी से सुधार करने वाली टीम है और जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स जैसी टीमों को पराजित कर रही है। मुझे लगता है कि हमें दुनिया की शीर्ष टीमों को हराने के लिए एक दो साल और चाहिए। मुझे लगता है कि हम अगर 2014 विश्व कप नहीं तो 2016 ओलंपिक के मजबूत दावेदारों में से एक होंगे।'

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर