Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोमांच के दीवानों हो जाओ तैयार, फिर आ रहे हैं रफ्तार के सौदागर

    By Edited By:
    Updated: Wed, 25 Sep 2013 09:26 AM (IST)

    एक बार फिर भारतीय जमीन पर तेज तर्रार गाड़ियों की गूंज और उनके फैंस की धमाचौकड़ी सुनाई देगी, क्योंकि फिर लौट रहे हैं वो रफ्तार के सौदागर जो एक बार फिर रो ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखनऊ। एक बार फिर भारतीय जमीन पर तेज तर्रार गाड़ियों की गूंज और उनके फैंस की धमाचौकड़ी सुनाई देगी, क्योंकि फिर लौट रहे हैं वो रफ्तार के सौदागर जो एक बार फिर रोमांच के दीवानों की धड़कनें बढ़ाने को पूरी तरह से तैयार हैं। ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर शासन ने 25 से 27 अक्टूबर तक फॉर्मूला-1 रेस के आयोजन को हरी झंडी दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: ..तो सिर्फ 2014 में नहीं होगी इंडियन ग्रांप्री

    सारी तैयारियों का जायजा लेने के बाद शासन ने जेपी स्पो‌र्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के रफ्तार के इस महामुकाबले को कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास (आइआइडीसी) आयुक्त आलोक रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। रेस से जुड़ी सभी तैयारियों और सुरक्षा के सभी बिंदुओं पर बैठक में गौर किया गया। प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा करते हुए आइआइडीसी ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक अंजाम देने और सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश भी दिया। बैठक में मौजूद जेपी समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमर अहमद ने बताया कि 65 हजार दर्शक स्टेडियम में बैठकर रेस का लुत्फ उठा सकेंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर