Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने भूटान को 8-1 से हराया

    कुवैत सिटी। प्रोसेनजीत चक्रवर्ती की हैट्रिक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को एएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के ग्रुप मुकाबले में भूटान को आठ-एक से हराकर फाइनल दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

    By Edited By: Updated: Sat, 28 Sep 2013 08:27 PM (IST)

    कुवैत सिटी। प्रोसेनजीत चक्रवर्ती की हैट्रिक की बदौलत भारत ने शुक्रवार को एएफसी अंडर-16 फुटबॉल चैंपियनशिप क्वालीफायर्स के ग्रुप मुकाबले में भूटान को आठ-एक से हराकर फाइनल दौर में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

    पढ़ें: भारतीय फुटबाल में नहीं हो रहा सुधार: विजयन

    प्रोसेनजीत ने 13वें, 31वें और 48वें मिनट में गोल किए। उनके अलावा जयनंद सिंह , जेरी एल (20वां), बेदेश्वर सिंह (33वां और 47वां), एडमंड लालरिंडिका (74वां) और नुरूद्दीन (75वां मिनट) ने गोल किए। भूटान के लिए एकमात्र गोल योसेल डोर्जी ने अली सबाह अल सलीम स्टेडियम में 41वें मिनट में दागा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ग्रुप 'ए' में सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि कुवैत नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। भारत को रविवार को कुवैत से खेलना है। भारत को अपने अंतिम ग्रुप मैच में कम से कम ड्रॉ की जरूरत है क्योंकि ताजकिस्तान के चार अंक है और उसका लेबनान को हराना लगभग तय है। भारत यदि कुवैत से हार जाता है तो फाइनल दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकेगा, क्योंकि ताजकिस्तान का गोल औसत बेहतर है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर