भारतीय फुटबॉल में नहीं हो रहा सुधार : विजयन
पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान आइएम विजयन का मानना है कि हालिया कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे उसे क्षेत्रीय और एशियाई स्तर पर हार का सामना करना पड़ रहा है। विजयन 1
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान आइएम विजयन का मानना है कि हालिया कुछ सालों में राष्ट्रीय टीम में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिससे उसे क्षेत्रीय और एशियाई स्तर पर हार का सामना करना पड़ रहा है। विजयन 1989 से 2003 के बीच 79 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पढें़ : सैफ फुटबाल चैंपियनशिप के फाइनल में अफगानिस्तान से हारा भारत
विजयन ने गुरुवार को कहा कि मैं खेल प्रशासक नहीं हूं और न ही अब राष्ट्रीय टीम में खेल रहा हूं। मैं इसके लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराऊंगा। हमें किसी भी स्तर पर अच्छे नतीजे नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि हमने सैफ चैंपियनशिप खिताब गंवा दिया, बल्कि टीम अच्छा खेली लेकिन हमें हालिया समय में इच्छा के हिसाब से परिणाम नहीं मिले हैं। जब मैं भारत के लिए खेलता था तो फीफा रैंकिंग में टीम शीर्ष 100 में शामिल थी, लेकिन अब हम रैंकिंग में 147वें स्थान पर हैं। पूर्व स्ट्राइकर ने कहा कि हमें एशिया कप के लिए क्वालीफाई करना होगा और वहां टीमों को हराना होगा। हमें विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के अंतिम चरण में खेलने योग्य बनना होगा। यह कठिन है, लेकिन असंभव नहीं है। भारत ने 2008 में घरेलू मैदान पर एएफसी चैलेंज कप जीतने के बाद 2011 दोहा में एशियाई कप हासिल किया था और इसी साल उसने छठी बार सैफ खिताब अपने नाम किया था। टीम हालांकि 2010 और 2012 में एएफसी चैलेंज कप के क्वालीफाइंग राउंड में ही बार हो गई थी। टीम को इस साल फलस्तीन और तजाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में भी हार मिली थी। भारत ने सिर्फ पिछले साल विम कोवरमैंस की देखरेख में नेहरू कप खिताब जीता था।
क्रिकेट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
विजयन ने आइपीएल स्टाइल फुटबॉल टूर्नामेंट का समर्थन किया, जिसका आयोजन आइएमजी रिलायंस द्वारा अगले साल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आइपीएल स्टाइल की लीग भारतीय खिलाड़ियों के लिए अच्छी होगी, क्योंकि उन्हें अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ और उनके खिलाफ खेलना होगा। इससे भारतीय खिलाड़ियों को मदद मिलेगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।