Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल में जोकोविच और फेडरर के बीच होगा रोमांचक मुकाबला

    By ShivamEdited By:
    Updated: Sun, 23 Aug 2015 08:09 PM (IST)

    पुरुषों के सिंगल्स में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक जब छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह इतिहास रचने पर होंगी।

    सिनसिनाटी। पुरुषों के सिंगल्स में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक जब छह बार के चैंपियन रोजर फेडरर के खिलाफ फाइनल खेलने उतरेंगे तो उनकी निगाह इतिहास रचने पर होंगी।

    जोकोविक यहां चार बार फाइनल में हार चुके हैं और वह इस बार फाइनल का मिथक तोड़ने के लिए भी कोर्ट पर उतरेंगे। यह दोनों 41वीं बार आमने- सामने होंगे। जोकोविक ने सेमीफाइनल में यूक्रेन के क्वालीफायर एलेक्जेंडर डोल्गोपोलोव को 4-6, 7-6, 6-2 से, जबकि दूसरे वरीय फेडरर ने तीसरे वरीय एंडी मरे को सीधे सेटों में 6-4, 7-6 से हराया। जोकोविक अगर खिताब जीतते हैं तो वह सभी नौ एटीपी एलीट मास्टर्स खिताब जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - सेरेना के सामने हालेप:

    महिलाओं का सिंगल्स खिताबी मुकाबला अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच खेला जाएगा। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने यूक्रेन की 14वीं वरीय इलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-3 से, जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने सर्बिया की येलेना यांकोविक को 6-1, 6-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें