प्रो-रेस्लिंग लीगः दिल्ली वीर ने दर्ज की अपनी पहली जीत
दिल्ली वीर ने बेंगलुरू योद्धा टीम को 4-3 से हराकर प्रो-रेस्लिंग लीग के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने इससे पहले अपने सभी मुकाबले गंवा दिए थे।
बेंगलुरू। दिल्ली वीर ने बेंगलुरू योद्धा टीम को 4-3 से हराकर प्रो-रेस्लिंग लीग के अंतिम राउंड रॉबिन मैच में टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने इससे पहले अपने सभी मुकाबले गंवा दिए थे।
बेंगलुरू योद्धा टीम ने इस मुकाबले से पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी इसलिए उनके लिए इस हार के ज्यादा मायने नहीं हैं। दिल्ली वीर टीम के खिलाफ स्कोर एक समय 3-3 की बराबरी पर पहुंच गए थे लेकिन विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुके नवरुजोव इख्तियोर ने योद्धा टीम के बजरंग के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी टीम को अंतिम जीत दिला दी जिससे दिल्ली वीर टूर्नामेंट से विदा होने से पहले एक मैच जीतने में सफल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।