मकाऊ ओपन की खिताबी जीत पर सिंधू को 10 लाख रुपये देगा बीएआइ
मकाऊ ओपन में शानदार खिताबी जीत के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआइ) ने पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
नई दिल्ली। मकाऊ ओपन में शानदार खिताबी जीत के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआइ) ने पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित करने का फैसला लिया है।
विश्व की 12वीं नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने मकाऊ ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में विश्व की छठी नंबर की जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। बीएआइ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, 'उसने (सिंधू) अपनी क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने के हौसले से एक बार फिर हमको गौरवान्वित होने का मौका दिया है। हमें अहसास था कि वो अपने खिताब की रक्षा जरूर करेगी और वो हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया उन पर गर्व करता है और भविष्य में और टूर्नामेंट जीतने के लिए उनको शुभकामनाएं देता है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।