Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मकाऊ ओपन की खिताबी जीत पर सिंधू को 10 लाख रुपये देगा बीएआइ

    मकाऊ ओपन में शानदार खिताबी जीत के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआइ) ने पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

    By ShivamEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2015 03:17 PM (IST)

    नई दिल्ली। मकाऊ ओपन में शानदार खिताबी जीत के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआइ) ने पीवी सिंधू को 10 लाख रुपये की इनामी राशि से सम्मानित करने का फैसला लिया है।

    विश्व की 12वीं नंबर की बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ने मकाऊ ओपन के महिला सिंगल्स फाइनल में विश्व की छठी नंबर की जापानी खिलाड़ी मिनात्सु मितानी को 21-9, 21-23, 21-14 से मात देते हुए खिताब अपने नाम किया था। बीएआइ के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने कहा, 'उसने (सिंधू) अपनी क्षमता और अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने के हौसले से एक बार फिर हमको गौरवान्वित होने का मौका दिया है। हमें अहसास था कि वो अपने खिताब की रक्षा जरूर करेगी और वो हमारी उम्मीदों पर खरी उतरी। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया उन पर गर्व करता है और भविष्य में और टूर्नामेंट जीतने के लिए उनको शुभकामनाएं देता है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें