Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदने वालो हो जाओ सावधान! बिजली बचाता नहीं बल्कि खर्च करता है

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2016 12:08 PM (IST)

    घर या ऑफिस में एसी लगवाना है, बिजली कम खर्च हो...ऐसा एसी ढूंढते हैं भइया जितने स्टार उतना ही अच्छा एसी, कम बिजली खाएगा...यही सोच रही है अब तक हम सभी की लेकिन इसे पढ़ो और सोच बदलो

    आजकल हर घर में एसी का इस्तेमाल होता है, हम जब भी अपने घर या ऑफिस में एसी लगवाते हैं तो इस बात ध्यान देते हैं कि ये कितनी बिजली खाएगा क्योंकि एसी लगाने का मतलब बिजली की ज्यादा खपत। इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा स्टार वाला एसी खरीदने की कोशिश करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसी खरीदते समय सबसे ज्यादा ध्यान इस बात का रखा जाता है कि एसी में कितने स्टार का स्टिकर लगा है। 5 स्टार वाले एसी को सबसे अच्छा और बिजली बचाने वाला बताया जाता है। लेकिन, सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट यानी सीएसई ने दावा किया है कि 5 स्टार एसी के नाम पर धोखा हो रहा है। 5 स्टार का एसी गर्मी में वन स्टार एसी की तरह काम करता है। बिजली बचाता नहीं बल्कि 28 फीसदी ज्यादा खर्च करता है।

    पढ़ें- ओ तेरी! हवस में अंधे इस शख्स ने बंदर का रेप कर दिया

    एसी खरीदते समय आपने भी एसी पर लगे स्टिकर पर गौर किया होगा। एसी पर लगे स्टार के स्टिकर में से जितने स्टार रंगे होते है वही एसी की स्टार रेटिंग होती है। मतलब जितने स्टार ज्यादा होंगे बिजली की बजत उतनी ज्यादा होगी। लेकिन क्या ये स्टिकर सिर्फ आपको गुमराह करने के लिए और एसी को ज्यादा कीमत पर बेचने के लिए तो नहीं लगाए जाते?

    सीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक 5 स्टार एसी से बिजली बजत का दावा दरअसल एक धोखा है। बिजली की बचत तो नहीं ही होती है, उल्टे बिजली ज्यादा खर्च होती है. पैसे ज्यादा खर्च होते हैं।

    पढ़ें- 7.5 लाख रुपये का अंगूर का गुच्छा, अब ये ना कहना कि ये तो खट्टे हैं

    सीएसई की रिपोर्ट के मुताबिक गर्मी में पारा जैसे ही 40 डिग्री होता है आपका 5 स्टार एसी ठीक वैसे ही काम करने लगता है जैसे कोई 2 स्टार एसी। पारा 45 डिग्री हो तो आपका 5 स्टार एसी वन स्टार एसी बन जाता है। यानी ज्यादा बिजली खाने लगता है। ज्यादा बिजली खाता है मतलब आपके बिजली का बिल बढ़ाता है।

    सीएसई की रिपोर्ट के अनुसार, 5 स्टार एसी खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं। 5 स्टार एसी ज्यादा गर्मी में कम ठंडक देता है। कम ठंडक देने के साथ-साथ ज्यादा बिजली खाकर आपका का बिल बढ़ाता है।

    पढ़ें- हमारे देश में सुबह-सुबह क्यों दी जाती है फांसी, जल्लाद क्यों कहता है 'हम तो हुक्म के गुलाम हैं'

    स्टार रेटिंग देने का काम ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ्फीसिएंसी करती है। 5 स्टार एसी 20-22 फीसदी बिजली बचाने का दावा करता है। लेकिन हकीकत में ज्यादा गर्मी हो तो 28 फीसदी तक ज्यादा बिजली खर्च करता है। कमरे को ठंडा करने की क्षमता 30 फीसदी कम हो जाती है। 1.5 टन वाला एसी 1 टन वाले एसी की तरह काम करता है।

    सीएसई ने वोल्टास, एलजी और गोदरेज के तीन मॉडल्स को लेकर 5 स्टार एसी पर रिपोर्ट तैयार की है। बाजार में 50 फीसदी एसी इन्हीं तीन कंपनियों के बिकते हैं। सीएसई के दावे के बाद कंपनियों की जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने ग्राहकों को संतुष्ट करके साबित करे कि 5 स्टार एसी, 5 स्टार ही होता है, न कि वन स्टार।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner