Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी भी एक रुपये में मिलती हैं ये चीजें, अब मत कहना एक रुपये में आता क्या है?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 30 Jul 2016 05:48 PM (IST)

    हम सभी कहते हैं कि एक रुपये में आता क्या है? ये कहते हुए तो बहुत लोगों से सुना ही होगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि एक रुपये में आप क्या क्या खरीद सकते हैं।

    जिसे देखो सब लोग यही कहते रहते है कि आज के ज़माने में एक रूपये में क्या मिलता है। तो आइये हम आपको इससे जुडी कुछ बातों से आपको रूबरू कराते हैं।

    आज के जमाने में एक रूपये में मिलती हैं ये चीजें
    लगभग लगभग सभी लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का यह डायलोग तो सुना ही होगा “एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू?” अगर इसका जवाब रमेश बाबू ने ‘एक रुपया’ दिया होता तो वो गलत नहीं होते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- हवाई जहाज में सफर किया है कभी? तो बताओ इसकी खिड़कियां गोल क्यों होती हैं

    क्या कहते थे बड़े बुजुर्ग
    आपने अपने घर के बुजुर्गों को अक्सर कहते सुना होगा कि हमारे जमाने में एक रुपए में क्या-क्या आ जाता था। द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आज बेशक कहा जाने लगा हो कि एक रुपये की कोई कीमत नहीं। एक रुपए में कुछ नहीं आता। लेकिन ऐसी बात नहीं है। आपको बताने जा रहे हैं कि एक रुपए में आज भी क्या क्या खरीदा जा सकता है।

    पढ़ें- अच्छा तो इसलिए लड़कियां पर्स छूने से मना करती हैं, छिपे होते हैं ये राज

    एक रूपये में मिलने वाली चीजें
    1.कपड़ों के बटन और हुक

    2.कॉफी का छोटा पाउच

    3.शैम्पू का सैशे

    4.कैंडीज (कैडबरीज एक्लेयर्स)

    5.सेफ्टी पिन्स

    6.फोटोस्टेट कॉपी

    7.सिरदर्द की गोली

    8.सिंदूर और बिंदी

    9.माउथफ्रैशनर

    10.वॉशिंग पाउडर सैशे

    अब पता चल गया ना कि एक रूपया कितना काम का है...अब मत कहना कि एक रुपये में आता क्या?

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें