Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाई जहाज में सफर किया है कभी? तो बताओ इसकी खिड़कियां गोल क्यों होती हैं

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 06:19 PM (IST)

    प्लेन में सफर तो बहुत किया होगा, अगर नहीं किया तो कर लो अब तो किराया भी कम हो गया है, जाने से पहले ये जानकारी आपके काम आएगी, अगर प्लेन में सफर कर लिया ...और पढ़ें

    Hero Image

    आजकल तो हवाई जहाज में सफर करना बहुत आसान हो गया है। किराया भी कम हो गया है। आपने हवाई जहाज में कभी न कभी सफर तो किया ही होगा पर आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज की खिड़कियों में कोने क्यों नहीं होते? वो खिड़कियां चौकोर क्यों नहीं होतीं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1950 में हवाई जहाज की खिड़कियां चौकोर हुआ करती थीं। पर 1953 में दो हवाई जहाज क्रैश हो गये थे और कुछ लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था।

    पढ़ें- ये दवाई के पत्ते पर खाली जगह किसलिए होती है, कोई बताएगा

    इस जहाज के क्रैश होने की वजह चौकोर खिड़कियां मानी गयी थीं। हवाई जहाज में ‘चौकोर कोने’ होने की वज़ह से खिड़कियों के कोनों पर प्रेशर का कनसेंट्रेशन बढ़ता है जिससे खिड़कियां कमजोर हो जाती हैं और चटक सकती हैं।

    पढ़ें- आप किस उम्र में बनेंगे दौलतमंद हाथ की इस रेखा से चलेगा पता

    इसलिए खिड़कियों को थोड़ा घुमावदार बनाया जाता है जिससे प्रेशर विपरीत दिशा में पड़ता है और खिड़कियों के चटकने की सम्भावना नहीं रहती है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें