Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर 19 साल की इस लड़की को क्यों किया गया सूटकेस में बंद

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 10:02 AM (IST)

    मोरक्को में एक सूटकेस के अंदर एक 19 साल की लड़की को पकड़ा है जिसे स्मगलिंग कर स्पेन ले जाया जा रहा था।

    नशीले पदार्थो, सोना और हथियारों की तस्करी केबारे में तो हम अक्सर सुनते ही रहते हैं लेकिन क्या कभी सूटकेस में बंद लड़की की तस्करी के बारे में आपने सुना है।

    जी हां, मोरक्को में एक सूटकेस के अंदर एक 19 साल की लड़की को पकड़ा है जिसे स्मगलिंग कर स्पेन ले जाया जा रहा था। दि मिरर के अनुसार 19 साल की इस लड़की ने खुद को सूटकेस में छिपा लिया इस बात की किसी को भनक भी नही लगी लेकिन वह तब पकड़ी गई जब स्पेन की बॉर्डर पुलिस ने संदेह होने पर दोबारा चेकिंग की। युवती को स्पेन के क्वेटा से गिरफ्तार किया गया जो कि उत्तरी अफ्रीका में मोरक्को के आगे है। यह घटना उस समय हुई जब 2017 के कुछ ही घंटों में 1100 से ज्यादा लोगों ने बॉर्डर क्रॉस कर स्पेन में घुसने की कोशिश की। स्पेन सरकार के मुताबिक इस मौके पर सिर्फ दो लोगों को इलाज के नाम पर बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत थी। उनमें से एक के पास सूटकेस में ही इस युवती को बॉर्डर पुलिस ने पकड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    READ: पतली कमर में लग गयी गांठ, तो देखने वाले हुए हैरान

    इस लड़की की बर्थ डे पार्टी के हो रहे हैं चर्चे, हजारों लोग हुए शामिल