Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पतली कमर में लग गयी गांठ, तो देखने वाले हुए हैरान

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 31 Dec 2016 10:23 AM (IST)

    क्या आपने कभी इतनी पतली कमर देखी है कि उसमें गांठ लग जाये। शायद ऐसी कल्पना भी नही की जा सकती लेकिन सर्बिया में रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट ने ये कमाल कर दिखाया है।

    लड़कियां अपनी कमर के आकार को लेकर बहुत सजग रहती हैं। कमर का आकार बढ़ न जाये इसके लिये वो डाइटिंग और एक्सरसाइज सभी तरीके अपनाती हैं। लेकिन क्या आपने कभी इतनी पतली कमर देखी है कि उसमें गांठ लग जाये। शायद ऐसी कल्पना भी नही की जा सकती लेकिन सर्बिया में रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट ने ये कमाल कर दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सर्बिया की मेकअफ आर्टिस्ट मिरजाना कीका ने बेहद हैरतअंग्रेज कारनामा कर दिखाया और इसे देखने वाला हर शख्स दंग रह गया। इस आर्टिस्ट ने अपने हुनर के बल पर पेट पर ऐसी आर्ट बना डाली जिसे देखकर लगता है कि कमर में गांठ लग गयी है। मिरजाना सर्बियन फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं। मिरजाना को पेटिंग का बचपन से ही शौक रहा है और उन्होंने अपने इसी शौक को अपना करियर बना लिया और फेस पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग, स्किन इल्यूजन और मेकअप के लिए मशहूर हो गई। वाकई उनकी ये कारीगरी काबिले तारीफ है।

    READ: सिंगल लोगों का मन बहलाने आयी डिजीटल गर्लफ्रेंड

    इस लड़के ने फूलों के नही इस अनोखे गुलदस्ते से किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज