जब अंडे में निकल आया हीरा!
ब्रिटेन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही घटा। वह रोजाना सुबह नाश्ते में उबले अंडे खाती हैं। पिछले नाश्ते के दौरान उनके दांतों में कुछ अटका।
लंदन, एजेंसी। सोने के अंडे देने वाली मुर्गी की कहावत तो आपने सुनी होगी, लेकिन यह कहावत अगर कहीं सच होते हुए एक कदम और आगे हो जाए, तो सोने पर सुहागा ही कहा जाएगा।
ब्रिटेन की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही घटा। वह रोजाना सुबह नाश्ते में उबले अंडे खाती हैं। पिछले नाश्ते के दौरान उनके दांतों में कुछ अटका। पहले तो उन्होंने उसे कंकड़ समझा। लेकिन जब निकाला तो वह हीरे जैसी चीज थी। वह उसकी जांच कराने जौहरी के पास गईं। शुरुआत में जौहरी ने हीरा होने से मना किया लेकिन माना कि वह कोई कीमती पत्थर है। खैर जो भी हो, महिला की शादी होने जा रही है, और उससे ऐन पहले हीरा मिलने को वह शगुन मान रही हैं। हालांकि वह खुद हीरे को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन अगर जौहरी पुष्टि कर देता है तो उससे वह शादी की अंगूठी बनवाएंगी।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।