आठ साल बाद सही सलामत मिला खोया हुआ पर्स
बोस्टन में रहने वाली एक महिला का पर्स आठ साल पहले चोरी हो गया था, जो अब सही सलामत मिल गया है
वाशिंगटन, एजेंसी। बोस्टन की कोर्टनी कोनोली नामक महिला के साथ एक अनोखी घटना घटी। आठ साल पहले उनका चोरी हुआ पर्स अब मिल गया है। उसमें रखी रकम और कार्ड भी सही सलामत हैं।
दरअसल 2009 में वह एक कंपनी में ट्रेनिंग कर रही थीं। एक दिन आफिस जाते समय वह अपना पर्स कार में ही भूल गई। शाम को लौटी तो कार का शीशा टूटा था और पर्स गायब। उसमें 141 डॉलर, ड्राइविंग लाइसेंस और क्रेडिट-डेबिट कार्ड थे। पर्स चोरी हो जाने के बाद वह परेशान हो गईं। उन्होंने तुरंत कार्ड बंद कराए और पुलिस में शिकायत की। अब आठ साल बाद एक पुलिस अफसर उनके घर आया और उनका वही पर्स उन्हें सौंप गया। उसे वो एक सड़क किनारे पड़ा मिला था। अपना पर्स देखकर कोर्टनी चौंक गईं क्योंकि उसमें 141 डॉलर और कार्ड आठ साल बाद भी वैसे ही रखे थे, जैसे चोरी होने से पहले रखे थे।
यह भी पढ़ें:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।