Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नहीं पता होगा: भारत में तीन ब्लेड वाले तो विदेशों में चार ब्लेड वाले पंखे क्यों होते हैं इस्तेमाल?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 11 Jun 2016 04:22 PM (IST)

    हम अपने घरों में सीलिंग फैन का इस्तेमाल तो करते ही हैं और आपने आमतौर पर तीन ब्लेड वाले पंखे ही देखे होंगे लेकिन कई जगहों पर आपने चार ब्लेड वाले पंखे भी देखे होंगे तो वो क्यों होते हैं आइए जानते हैं।

    पंखे तो सबके घरों में होते हैं हम इसका इस्तेमाल लगातार करते रहे हैं लेकिन क्या कभी आपके दिमाग में ये खयाल आया है कि पंखों में लगे ब्लेड्स की संख्या कम या ज्यादा क्यों होती है? अक्सर आपने भारतीय घरों में 3 ब्लेड वाले सीलिंग फैन (पंखे) देखे होंगे लेकिन क्या आपको पता है विदेशों में और ठंडे देशों में 4 ब्लेड वाले पंखे इस्तेमाल किये जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण छिपा हुआ है जो कि आपके लिए जानना जरूरी है।

    आइये जानते हैं इसका कारणः

    अमेरिका और ठंडे देशों में 4 ब्लेड वाले पंखे एयर कंडीशनर (एसी) के सप्लीमेंट के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं जिनका मकसद एसी की हवा को पूरे कमरे में फैलाना होता है। चूंकि 4 ब्लेड वाले पंखे 3 ब्लेड वाले पंखे की तुलना में धीमे चलते हैं इसलिए इनकी वजह से यह काम आसान हो जाता है।

    पढ़ें- पत्थर का बनता जा रहा है 11 साल का बच्चा, मदद को आगे आया ये सिंगर

    जबकि भारत में पंखे का इस्तेमाल सिर्फ ठंडी हवा लेने के लिए किया जाता है। चूंकि 3 ब्लेड वाला पंखा हल्का होता है और तेज चलता है इसलिए भारत में 3 ब्लेड वाला पंखा ज्यादा इस्तमाल होता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें