Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍थर का बनता जा रहा है 11 साल का बच्चा, मदद को आगे आया ये सिंगर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 05:59 PM (IST)

    नेपाल में एक बच्चा है जिसकी उम्र मात्र 11 साल है, ये बच्चा दिन ब दिन पत्थर का बनता जा रहा है। इस बच्चे की मदद के लिए एक मशहूर सिंगर ने अपना हाथ आगे बढ़ाया है।

    नेपाल में 11 साल के बच्चे रमेश को ऐसी बीमारी है, जिससे उसका शरीर पत्थर का बनता जा रहा है। पैदा होने के 15 दिन बाद ही रमेश की कोमल त्वचा की जगह मोटी, काली धारीदार चमड़ी ने ले ली। ऐसे में अब वह ठीक से चल भी नहीं पाता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रमेश जब पैदा हुआ तो वह भी दूसरे सामान्य बच्चों की तरह दिखता था। मगर, 15 दिनों के बाद वह ऐसी दुर्लभ बीमारी की गिरफ्त में आ गया, जिससे उसका शरीर पत्थर की तरह कड़ा होने लगा। साइंस की भाषा में इस दुर्लभ बीमारी को 'इक्थीओसिस' नाम दिया गया है।

    रमेश के माता-पिता नेपाल में मजदूरी करते हैं। इसलिए वे बीमारी का इलाज नहीं करवा सकते। नेपाल में डॉक्टर इस बीमारी को फंगस इनफेक्शन बता रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका इलाज नहीं हो पाया है। उसकी मां नार कुमारी ने बताया कि साल-दर-साल उसकी हालत और खराब होती जा रही है।

    पढ़ें- मोहनजो दारो है मुर्दों का टीला, रितिक की फिल्म में आएगा नजर

    अब 11 साल का हो चुका रमेश का बाकी शरीर भी धीरे-धीरे पत्थर का बनता जा रहा है। रमेश के मां-बाप के मुताबिक वह सिर्फ इतना बता पाता है कि कब उसे भूख लग रही है और कब उसे टॉयलेट जाना है।

    पढ़ें- है क्या ये? 24 घंटे में से 13 घंटे सिर्फ खाती है ये तीन साल की बच्ची

    रमेश जब छह साल का था तभी से वह चल नहीं पाता था। उसकी इस बीमारी को देखकर कोई बच्चा उसके साथ खेलता नहीं है। रमेश की इस हालत को देखकर ब्रिटिश सिंगर जॉस स्टोन ने मदद करने का भरोसा दिलाया है।

    रमेश के इलाज में मदद करने के लिए जॉस स्टोन ने एक कॉन्सर्ट आयोजित किया। इसके जरिये करीब एक लाख 37 हजार 500 रुपए इकट्ठा किए गए हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें