Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला को नौकरी मिली तो इसने जो जश्न मनाया उसके चर्चे आम हो गए

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Aug 2016 01:21 PM (IST)

    एक ऐसी नौकरी जिससे हमारी जरूरतें तो पूरी हो हीं लेकिन साथ ही साथ काम करने में भी मजा आए तो सोने पर सुहागा हो जाता है ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जिसने अपना जश्न अनोखे तरीके से

    एक अदद नौकरी की तलाश सभी को होती है। सभी चाहते हैं कि एक ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें मन भी लगा रह और दैनिक जीवन की जरूरतें पूरीं हो सकें। ऐसी नौकरी की चाहत में हम लाख कोशिशें करते हैं फिर भी मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में भारतीय मूल की एक महिला को मिले जॉब ऑफर की इन दिनों खूब चर्चा है। दरअसल कैलिफॉर्निया के लॉन्ग बीच में रहने वाली विनीता अब्राहम नई नौकरी मिलने से इतना खुश हुई कि उन्होंने अपने ऑफर लेटर को फेसबुक पर शेयर कर दिया।

    पढ़ें- इसे कहते हैं किस्मतः बस एक मिनट की देरी ने इस शख्स से छीन लिए 1 करोड़ रुपये

    विनीता पिछले करीब सात महीनों से नौकरी तलाश रही थीं और फिर जब उन्हें उनकी मनचाही कंपनी से इंटरव्यू के लिए फोन आया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विनीता के मुताबिक, उन्हें पता था कि वह इस नौकरी के लिए पूरी तरह फिट हैं और हुआ भी कुछ ऐसा ही।


    इंटरव्यू के बाद विनीता को नौकरी का ऑफर मिल गया, जिसे उन्होंने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। इस नई मिली नौकरी का जश्न मनाने वह पास के ही बीच पर गईं और वहां अपने साथ कई तस्वीरें भी खिंचवाई।

    अपने फेसबुक पेज पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि आखिरकार मुझे मेरा सोलमेट (जीवन साथी) मिल गया, मेरा पर्फेक्ट मैच...मुझे बेहद बढ़िया नौकरी मिल गई और वह उन कंपनी में जो कि अपने कर्मचारियों को सच्ची कद्र करता है। मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

    पढ़ें- सुलझ गई गुत्थी! तो इसलिए सूरज की तरफ आकर्षित होता है सूरजमुखी


    फेसबुक पर उनकी इस पोस्ट करीब 22 हजार लोगों ने लाइक और शेयर किया है। उनकी इन तस्वीरों पर कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। ऐसे ही एक फेसबुक यूजर चार्ल्स तिपय लिखते हैं बधाई! आप बेहद फनी हैं, नई नौकरी को लेकर इस खुशी को मैं समझ सकता हूं।

    वहीं एस्ला थॉमस लिखती है कि मुझे यह आइडिया पसंद आया और मुझे लगता है कि नई नौकरी मिलने पर दूसरे लोगों को भी ऐसी ही खुशी होनी चाहिए। वहीं कई लोगों ने लिखा है, काश! हम भी ऐसे ही खुशी मनाते।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें