Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसानियत अभी जिंदा है: वेटर को मिली 500 डॉलर की टिप, वजह जानकर भावुक हो जाएंगे

    एक शख्स रेस्टोरेंट में आता है और मात्र 0.37 डॉलर की चीज खरीदता और वेटर को टिप में 500 डॉलर देकर चला जाता है और उस वेटर के लिए एक मैसेज छोड़ जाता है। ये कहानी भावुक कर देगी, पढ़ें

    By Abhishek Pratap SinghEdited By: Updated: Sat, 27 Aug 2016 12:44 PM (IST)

    जब कभी भी आप होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते हैं तो वेटर को 100-50 रूपए टिप के तौर पर देकर आते हैं। लेकिन अमेरिका के डलास में एक वेटर के साथ जो हुआ इसे जानने के बाद आपकी आंखे भर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलास के एप्पलीबी रेस्टॉरेंट में काम करने वाले कासे सिमोन्स नाम के एक वेटर को एक ग्राहक ने टिप के तौर पर 500 डॉलर दे दिए। सबसे हैरानी की बात है, जिस ग्राहक ने उसे ये टिप दिया उसने उस रेस्टोरेंट में मिलने वाली सबसे सस्ती चीज ऑर्डर की थी, जिसकी कीमत मात्र 0.37 डॉलर थी।

    सिमोन्स को ये टिप देते हुए ग्राहक ने नैपकिन पर एक नोट लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि आपने मेरी मां के दिन को खुशनुमा बना दिया। मेरे पिता के जाने के बाद मैंने अपनी मां को इतना खुश कबी नहीं देखा।

    पढ़ें- इस पत्थर का मांस है डिमांड में, चोट लगने पर निकलता है खून

    दरअसल एक दिन पहले सिमोन्स जब एक ग्रोसरी स्टोर में सामान खरीद रहे थे, तभी उनकी नजर एक बुजुर्ग महिला पर गई, जो उन्हें थोड़ी परेशान लगी। सब महिला के आसपास से गुजर गए, लेकिन सिमोन्स ने महिला के पास जाकर उनसे बात की और उनके सामान के पैसे भी दिए।

    हालांकि वो ये नहीं जान पाएं कि बुजुर्ग महिला क्यों परेशान थी, लेकिन उन्होंने कोशिश की, उन्हें खुश करने की। इस महिला की बेटी ने ही उस रेस्टोरेंट में जाकर सिमोन्स का धन्यवाद किया और उन्हें 500 डॉलर की टिप दी। सिमोन्य ये नोट पढ़कर बावुक हो गए और कहा कि वो इस पल को जिंदगी भर याद रखेंगे।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें