Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्की में हुआ लव बेबी का जन्म, आखिर क्या है इस अनोखे बच्चे की खासियत

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 06 Jan 2017 10:30 AM (IST)

    सिनार एनजिन के माता-पिता ऐसे बच्चे को पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि उनका बच्चा बहुत लकी है कि वो ऐसे अनोखे बर्थमार्क के साथ पैदा हुआ है।

    तुर्की के अंकारा शहर में एक अनोखे बच्चे ने जन्म लिया है। सिनार एनजिन नाम के इस बच्चे की खासियत ये है कि इसके माथे पर दिल के आकार का बर्थमार्क है, इसलिये सब इसे 'लव बेबी' कहकर पुकारते हैं। सिनार एनजिन के माता-पिता ऐसे बच्चे को पाकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं उनका कहना है कि उनका बच्चा बहुत लकी है कि वो ऐसे अनोखे बर्थमार्क के साथ पैदा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनार का जन्म होते ही अस्पताल में हर कोई उसे देखने को उत्सुक था। अस्पताल में मौजूद सभी नर्सो ने इस अनोखे बच्चे के साथ सेल्फी ली और उसे 'लव बेबी' का नाम दिया। सिनार अब 14 माह का हो चुका है लेकिन अभी भी उसके माथे पर ये बर्थमार्क ज्यों का त्यों बना हुआ है। सिनार के माता-पिता का कहना है कि इस अनोखे बर्थमार्क ने उनके बच्चे को इतनी सी उम्र में ही लोकप्रिय बना दिया।

    READ: 2017 की इस अनोखी घड़ी में इस बच्ची ने लिया ब्रिटेन में जन्म

    भगवान को चकमा दे गया ये बच्चा

    इस बच्चे को देख हर कोई था हैरान