Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 की इस अनोखी घड़ी में इस बच्ची ने लिया ब्रिटेन में जन्म

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 04 Jan 2017 01:34 PM (IST)

    35 वर्ष की भारती देवी ने बर्र्मिंघम सिटी अस्पताल में 1 जनवरी को ठीक 12 बजकर एक मिनट पर एलीना कुमारी को जन्म दिया।

    ब्रिटेन में जन्मी भारतीय मूल की एलीना आजकल सुर्खियों में छाई हुई है। इसका कारण है उसका स्पेशल बर्थ टाइमिंग। ब्रिटेन में साल 2017 में जन्म लेने वाली ये ब्रिटेन की पहली बच्ची बन गई है।

    35 वर्ष की भारती देवी ने बर्र्मिंघम सिटी अस्पताल में 1 जनवरी को ठीक 12 बजकर एक मिनट पर एलीना कुमारी को जन्म दिया। एलीना का जन्म ड्यू डेट से पांच दिन बाद हुआ। भारती ने बताया कि हम इस साल मिडनाइट न्यूईयर सेलीब्रेट नही कर पाये क्योंकि उस समय एलीना जन्म लेने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एलीना की मां भारती और पिता अश्विनी कुमार अपनी बच्ची को पाकर बेहद खुश और उत्साहित हैं। एलीना 2017 में जन्म लेने वाली ब्रिटेन की पहली बच्ची है।

    READ: इस छ: वर्षीय बच्चे को लोग मानते हैं भगवान करते हैं पूजा

    इस बच्चे को देख हर कोई था हैरान