आखिर क्यों दिखता है ये पेड़ इंसानों जैसा
बुल्गारिया के बाल्कन के पहाड़ों में एक 65 फुट लंबा अजीबोगरीब पेड़ है। इस पेड़ का आकार इंसान के जैसा है जिसके हाथ, पैर और सिर भी है।
पेड़ तो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अनोखे पेड़ के बारे में बता रहे हैं जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो।
जी हां, बुल्गारिया के बाल्कन के पहाड़ों में एक 65 फुट लंबा अजीबोगरीब पेड़ है। इस पेड़ का आकार इंसान के जैसा है जिसके हाथ, पैर और सिर भी है। इस पेड़ का आकार ऐसा क्यों हैं ऐसी कोई वजह अभी तक नही मिली है।

वैसे इसके आकार की वजह से इस पेड़ की तुलना हॉलीवुड की फिल्म लॉर्ड ऑफ रिंग्स से की जाती है।

अपने भयावह आकार के कारण लोग इसकी तुलना हॉलीवुड फिल्मों के विलेन से करते हैं। अगर आपने ने रात के समय ये पेड़ देख लिया तो आपका डरना निश्चित है।
यह भी पढें़:
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।