Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या हो गया इस लड़की को? उग आए भालू जैसे बाल

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 04:00 PM (IST)

    बांग्लादेश में 12 वर्षीय बिथी अख्तर वेयरवोल्फ सिंड्रोम से पीड़‍ित है, जिसके कारण उसके चेहरे सहित पूरा शरीर काले व मोटे बालों से ढंका है।

    बांग्लादेश में 12 वर्षीय बिथी अख्तर एक अजीबो-गरीब बीमारी से पीड़ित हैं। वेयरवोल्फ सिंड्रोम नाम की इस बीमारी के कारण वह घर में बंद रहने के लिए मजबूर हैं। दरअसल, इस सिंड्रोम के कारण उसके चेहरे सहित पूरा शरीर काले व मोटे बालों से ढंका हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- डर सबको लगता है...लेकिन इसे पढ़ने के बाद आप भूत तो क्या किसी से नहीं डरेंगे!

    इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ित के पूरे शरीर में घने काले बाल उग जाते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही यौवनावस्था में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। पिछले साल अचानक अख्तर के ब्रेस्ट अचानक तेजी से बढ़ने लगे। उनका वजन इतना अधिक हो गया कि अख्तर इसके कारण सीधे खड़ी नहीं हो पा रही थी।

    पढ़ें- डर सबको लगता है...लेकिन इसे पढ़ने के बाद आप भूत तो क्या किसी से नहीं डरेंगे!

    उसकी मां ने साथी छात्र-छात्राओं द्वारा मजाक उड़ाने से बचाने के लिए उसका स्कूल छुड़वा दिया। उन्होंने बताया कि अख्तर के जन्म के समय उसके शरीर पर मोटे बाल थे, जो ऊन की तरह लगते थे। मुझे लगा कि जब वह मेरे गर्भ में थी, तो उसे कोई बीमारी हो गई थी।

    पढ़ें- आपको पता है...Google का जो Doodle है उसकी शुरूआत कब हुई और इसे बनाता कौन है?

    हमने कई डॉक्टरों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी पूरी तरह से उपचार नहीं कर सका। हालांकि, उसके शरीर पर मौजूद बालों का बढ़ना बंद हो गया था, लेकिन उसने पिछले साल सीने में दर्द की शिकायत की। मुझे लगा कि यह सामान्य होगा क्योंकि वह यौवनावस्था की ओर बढ़ रही है। मगर, उसकी ग्रोथ फिर असमान्य हो गई।

    पढ़ें- हवाई सफर के शौकीनों के लिए शुरू हुई है स्पेशल फ्लाइट, किराया मत पूछो भाई!

    उसके स्तन इतनी तेजी से बढ़ने लगे कि वे वास्तव में बहुत भारी हो गए और उसके पेट तक लटकने लगे। वह पूरे दिन इनके वजन के कारण होने वाले दर्द से कराहने लगी। वह चल नहीं सकती है और सीधे बैठ नहीं सकती है।

    पढ़ें- 'क्या LGBT के Q और I का मतलब जानते हैं आप?'

    अख्तर के पिता अब्दुल रज्जाक किराये की मोटरसाइकिल पर लोगों को लाते ले जाते हैं और इस तरह वह करीब 2,892 रुपए कमाते हैं। उन्होंने बेटी के इलाज के लिए बैंक से 10 हजार रुपए का लोन लिया है और उसे शेख मुजीब मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वह कहते हैं कि बेटी की इस हालत ने मुझे तोड़ दिया है। मैं उसे सामान्य जिंदगी देना चाहता हूं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें