Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गजब की बात: ये लड़की अपनी मां से सिर्फ डेढ़ साल छोटी है, जानिए कैसे?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2016 12:24 PM (IST)

    हेडलाइन पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि ये कैसे संभव है लेकिन ये तो सच है जो इतनी जल्दी हजम नहीं होता...

    हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी मां जैसी खूबसूरत दिखे। मां-बेटी का रिश्ता दो सहेलियों की तरह होता है। कैसा हो जब मां-बेटी हमउम्र के दिखते हों और लोग उन्हें सच में बहनें समझ ले। एक ऐसी ही जोड़ी है मां-बेटी की जिन्हें जो भी साथ देखता है वो यही कह उठता है कि आप दोनों बहनें है क्या?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये दोनों हमेशा साथ घूमती, पार्टी करती, शॉपिंग पर जाती हैं और तो और अपनी हर बात एक दूसरे से शेयर करती हैं। ऐसे में कोई भी इन्हें मां बेटी नहीं मान पाता। असल में लिसा नाम की इस लड़की के पिता की उम्र 64 वर्ष है और उनकी हम उम्र मां उसके पिता की चौथी पत्नी। 3 पत्नियों से अलगाव के बाद लिसा के पिता अकेले हो गए थे।

    पढ़ें- 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदने वालो हो जाओ सावधान! बिजली बचाता नहीं बल्कि खर्च करता है

    लिसा कहती हैं कि जब मेरे पिता ने मुझे इस महिला से मिलवाया तो मैं बहुत खुश हुई, क्योंकि हम दोनों की उम्र के साथ ही हमारी सोच भी मिलती थी। घर में सभी छोटे भाई-बहनों ने भी पिता की चौथी पत्नी को स्वीकार कर लिया था, इसका बड़ा कारण उनकी उम्र ही थी।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें