शादी के 70 साल बाद हुआ इस कपल का वैडिंग फोटोशूट
आज हम एक ऐसे ही प्यारे से कपल के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी शादी की 70वीं सालगिरह मनायी है। ये खूबसूरत उम्रदराज जोड़ा है फैरिस और मारग्रेट का।
प्यार कभी उम्र का मोहताज नही होता। यह मीठा एहसास आपको किसी भी उम्र में हो सकता है। हम जिस रिश्ते के बारे में बात कर रहे हैं वो प्यारा सा रिश्ता है पति-पत्नी का। आज हम एक ऐसे ही प्यारे से कपल के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी शादी की 70वीं सालगिरह मनायी है। ये खूबसूरत उम्रदराज जोड़ा है फैरिस और मारग्रेट का।
इस रोमांटिक जोड़ी ने शादी की 70वीं सालगिरह के अवसर पर एक फोटोशूट करवाया है। 90 वर्षीय इस जोड़े का जीवन काफी दिलचस्प रहा। दोनों ने एक साथ पढ़ाई पूरी कि और रिलेशनशिप में रहे।इसके बाद 1946 में दोनों ने शादी कर ली लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इनके पास इनकी शादी की एक भी तस्वीर याद के तौर पर नहीं थी।

दरअसल उस समय शादी में शामिल होने वाले मेहमानों में से किसी के पास कोई कैमरा नहीं था।

अपने जीवन की इस कमी को पूरा करने के लिए इस जोड़े ने अपनी शादी की 70वीं सालगिराह के अवसर पर मशहूर फोटेग्राफर लारा कार्टर से फोटो शूट करवाया। फोटो शूट देखकर ऐसा लगता है जैसे इस कपल ने पोस्ट नहीं बल्कि प्री वैडिंग फोटोशूट करवाया है। इनका ये बेमिसाल फोटोशूट इंटरनेट पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।