Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड-डे मिल में मिलने वाला एक अंडा छिपाकर घर ले जाता है ये बच्चा, वजह जानकर रो ना देना!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 11:14 PM (IST)

    एक बच्चा है जो सरकारी स्कूल में पढ़ता है और उसे मिड-डे मिल में तीन दिन अंडा मिलता है लेकिन वो इस अंडे को खाता नहीं है बल्कि अपने घर ले जाता है, वजह ऐस ...और पढ़ें

    Hero Image

    झारखंड के गोड्‌डा जिला के पांडुबथान सरकारी विद्यालय के कक्षा तीन में पढ़ने वाले अमित कोड़ा को नहीं पता कि मदर्स डे क्या है। करीब 9 वर्ष का यह बच्चा इतना जरूर जानता है कि उसकी मां के लिए अंडे खाना सबसे ज्यादा जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीबी रोग की मरीज सावित्री की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं की वह पौष्टिक आहार ले सके, जबकि डॉक्टरों ने इन्हें खाने को कहा है। मां की हालत ने उसे स्कूल में मध्याह्न भोजन में मिलने वाले अंडे को छिपाकर घर लाने की युक्ति सूझी। अमित हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इसी तरह मां के लिए अंडे लाता है।

    पढ़ें- बार रे बाप! यहां लोग एक-दूसरे की बीवियों को ही चोरी कर लेते हैं, जानिए फिर क्या होता है?

    जब मां ठीक हो जाएगी तो मैं अंडा खाने लगूंगा

    नौ साल के इस 'बुजुर्ग' बच्चे की अब सिर्फ एक ही चिंता है कि अंडा खाकर उसकी मां टीबी से मुक्त हो जाए, ताकि ममता की छांव उसे बराबर मिलती रहे। वह कहता है, अगर मां ही नहीं रहेगी तो मुझे स्कूल कौन भेजेगा? जब मां ठीक हो जाएगी तो मैं अंडा खाने लगूंगा। उसने बताया कि मां आधा अंडा मुझे खिलाने की जिद करती है, पर मैं उनकी बात नहीं मानता हूं।

    पढ़ें- रावण से बड़ा बुद्धिजीवी पैदा नहीं हुआ, लेकिन उसके नहीं थे 10 सिर!

    खाने को पैसे नहीं, अंडा कहां से लाऊं

    सावित्री की चार बेटियां हैं कविता, रेणु, बबिता और पूजा। अमित इकलौता बेटा है। सावित्री टीबी की दवा डॉट्स के माध्यम से खा रही है। डॉक्टरों ने उसे अंडा खाने को कहा था। सावित्री घर में अक्सर बोलती, भरपेट भोजन के लिए ही रुपए नहीं है तो अंडा आखिर कहां से खरीदेंगे? मां की यह बात अमित को रोज भेदती थी। लेकिन वह सोचकर भी मां के लिए कुछ नहीं कर पाता।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें