Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये इशारे बताते हैं कि आपके घर में भी हो सकता है भूत!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2016 02:11 PM (IST)

    अगर अचानक लगे कि आपको किसी ने छुआ है...कोई चीज अचानक गायब हो जाए और फिर से आंखों के सामने आ जाए तो...

    जिस तरह भिन्न-भिन्न चीजों के अलग-अलग संकेत होते है, ठीक उसी तरह प्रेत आत्माओं के मौजूद होने के भी कई संकेत होते है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर इन संकेतों में से अगर आपको कोई भी संकेत का अहसास हो तो सावधान हो जाए। आइए जाने ये कौन से संकेत है जो आत्मा के वजूद की ओर इशारा करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- यार कैसी-कैसी चीजों पर बैन लगा रखा है इन लोगों ने, हद है!

    अजीबोगरीब आवाजे सुनाई देना:

    अगर आपको अजीबोगरीब जैसे कि किसी के चलने की, खुरचने की़, पायल की़, दरवाजा खटकाने की, कुछ गिरने की आदि आवाज़ें सुनाई दे, तो ये संकेत गलत हैं।

    पढ़ें- अगर पति का फोन चेक किया तो होगी पिटाई, जाना पड़ेगा जेल और...
    अचानक इत्र या परफ्यूम की खुशबू आना:

    घर में किसी ने भी इत्र, परफ्यूम या खूशबू जैसी कोई भी चीज नहीं लगाई हो और उसके बावजूद अचानक ऐसी ही खुशबू आये, तो हो सकता है कोई प्रेत आत्मा आपके पास से गुजरी हो।

    पढ़ें- एक मच्छर आदमी को...हाथी जैसा बना देता है, जानिए कैसे?
    परछायीं का दिखना:

    आपको घर में कभी अजीब सी परछायीं दिखाई दे, तो पहले इसकी पुष्टि कर ले की ये किसकी है। अन्यथा सावधान रहने की जरूरत है।

    पढ़ें- इतना काम की बाथरूम जाने का भी वक्त नहीं, कंपनी ने कहा हगीज पहनो

    जब अचानक तेजी से बंद हो दरवाजा:

    घर में अगर कोई ऐसा कमरा है, जिसके दरवाजे को हलका सा पुश करने से वह तेजी से बंद हो जाता हो तो ये संकेत भी अच्छा नहीं है। हो सकता है वहां कोई अदृश्य शक्ति का वास हो।

    पढ़ें- इस देश में पुरुषों को रस्सी से बांधकर चाबुक से पीटती हैं युवतियां

    दीवारों पर खुर्चन या धब्बे:

    अगर घर की दीवार पर आपको खुर्चन या धब्बे दिखाई दें, तो ये भी गलत संकेत हो सकते हैं।

    पढ़ें- नींद में मां ने पैक किया बेटी का लंच और हो गई ये गलती...

    अपने स्थान पर न मिलें चीजें:

    अगर आप चीजों को संभाल कर रखते हैं, लेकिन फिर भी वे चीजें अपने स्थान पर नहीं मिलती हैं। और ऐसा बार-बार हो रहा है, तो जरूर कोई गड़बड़ है।

    पढ़ें- ये खबर आपको चौंका देगी, एक शख्स ने खुद को मारी गोली लेकिन...

    कोई बिस्तर पर बैठा हो:

    अचानक से आपको कभी लगे कि आपके खाली बेड पर कोई बैठा या लेटा है। और अगले ही पल में वो गायब सा हो जाता है। तो हो जाए सावधान।

    पढ़ें- एक महीने के वाईफाई के लिए सेक्स और शराब छोड़ने को तैयार लोग

    कोई पीछा कर रहा हो:

    अगर आपको बार- बार महूसस हो रहा हो कि कोई ना कोई आपका पीछा कर रहा है, तो सर्तक हो जाए। ये कोई प्रेत आत्मा हो सकती है।

    पढ़ें- सोशल मीडिया के उपयोग से खत्म हो रहा है युवाओं में आत्मविश्वास

    किसी चीज का अचानक गायब होना:

    कोई चीज अचानक गायब हो जाए और फिर से आंखों के सामने आ जाए। तो ऐसी चीजे संभाल कर रखें, क्योंकि हो सकता है ये चीजें किसी अदृश्य शक्ति की पसंदीदा हो गई हो।


    रोने और सिसकियों की आवाजें:

    अचानक किसी के रोने की या सिसकियां लेने की आवाज आये, लेकिन देखने पर आवाज वाली जगह कोई नहीं हो, तो सावधान हो जाए।


    जैसे किसी ने छुआ हो:

    अगर अचानक लगे कि आपको किसी ने छुआ है। तो कोई न कोई गड़बड़ है।

    पढ़ें- रोमांचक जगह जाने से पहले इस वीडियो को एक बार जरूर देख लें

    घर में कुत्ता-बिल्ली का व्यवहार अजीब लगे:

    अगर घर में मौजूद जानवर जैसे कुत्ता या बिल्ली अचानक से अजीब सा व्यवहार करने लगे या फिर अजीब-अजीब आवाज़ें निकालें, तो कुछ गड़बड है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें