इस गांव में हर शख्स है करोड़पति
चीन का ये गांव किसी मॉडर्न शहर से कम नही है यहां रोशनी से चमकती सड़के और आसमान से उड़ान भरते हेलिकॉप्टर दिखना आम बात है।
आज हम आपको बीजिंग के एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं जहां रहने वाला हर शख्स करोड़पति है। यहां के हर निवासी के पास अपनी खुद की कार और बंगला है। ये जगह आलीशान मॉल्स और होटलों से भरी हुई है। यहां महज 2000 रेजीडेंट्स हैं।
चीन का ये गांव किसी मॉडर्न शहर से कम नही है यहां रोशनी से चमकती सड़के और आसमान से उड़ान भरते हेलिकॉप्टर दिखना आम बात है। खास खबर के अनुसार चीन के जिंयाग्सू प्रांत को दुनिया के सबसे अमीर गांवों में गिना जाता है। इस गांव के हर शख्स के बैंक एकाउंट में 85 लाख रुपए की जमा राशि है। इनकी सैलरी लाखों में है। यह गांव दुनिया के बड़े-बड़े मॉडर्न और मेट्रो शहरों को भी मात देता है।
लेकिन यहां रहने वालों के ये ठाठ बस यही तक है जिस दिन आपने ये गांव छोड़ा उसी दिन वह व्यक्ति अमीर से गरीब बन जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।